भारतीय उद्यमी दक्षिण पूर्व एशिया में नियोबैंक शुरू करने के लिए तैयार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2023 - 02:46 PM (IST)

सिंगापुरः सिंगापुर स्थित नियोबैंक इनीपे ने घोषणा की कि वह इस साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च होगा। यह सितंबर 2022 में 1 मिलियन अमरीकी डॉलर के सफल प्री-सीड राउंड के बाद आने वाले महीनों में अपने सीड फंडिंग राउंड को बढ़ाने की योजना बना रहा है। 

जल्द ही लॉन्च होने वाले डिजिटल बैंक का मुख्य फोकस माइक्रो-लेंडिंग, रेमिटेंस, घरेलू भुगतान, ई-वॉलेट, व्यक्तिगत और सांप्रदायिक बचत के साथ-साथ दक्षिण पूर्व एशिया में माइक्रो-बीमा होगा। इसका लक्षित बाजार ब्लू-कॉलर श्रमिक, विदेशी घरेलू कर्मचारी और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) हैं।

फिलहाल, फिनटेक स्टार्टअप, सिंगापुर, भारत और वियतनाम में 30 से अधिक लोगों को रोजगार देता है और पांच देशों में लॉन्च करने की योजना बना रहा है। संस्थापकों का जन्म भारत में हुआ था जहां उन्होंने शिक्षा प्राप्त की थी लेकिन इस क्षेत्र में उनके पास व्यापक कार्य अनुभव है। उन्होंने फिलीपींस में लॉन्च किए गए एक पूर्ण डिजिटल बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, आरएचबी बैंकिंग ग्रुप, कैपजेमिनी, डीबीएस बैंक और टॉनिक जैसी फर्मों में काम किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News