बड़े बदलाव की तैयारी में EPFO, ATM और UPI से तुरंत होगी निकासी
punjabkesari.in Monday, Jan 12, 2026 - 06:22 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः अगर आप भी जरूरत पड़ने पर पीएफ का पैसा निकालने में होने वाली लंबी प्रक्रिया से परेशान रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बड़ी राहत लेकर आई है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अब पीएफ निकासी सिस्टम में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। जल्द ही पीएफ का पैसा निकालने के लिए न दफ्तरों के चक्कर लगाने होंगे और न ही कई दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा। EPFO खाताधारक अब एटीएम और UPI के जरिए सीधे अपने पीएफ खाते से रकम निकाल सकेंगे।
अप्रैल 2026 से मिल सकती है नई सुविधा
सूत्रों के मुताबिक, EPFO अप्रैल 2026 तक एटीएम और UPI आधारित पीएफ निकासी सुविधा शुरू कर सकता है। इसके लिए संगठन अपने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरह अपग्रेड कर रहा है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय पहले ही पीएफ निकासी प्रक्रिया को तेज और आसान बनाने की घोषणा कर चुका है, जिसके तहत तय सीमा तक बिना अतिरिक्त मंजूरी के राशि निकालने की व्यवस्था की जा रही है।
EPFO 3.0 का ट्रायल हुआ पूरा
जानकारी के अनुसार, EPFO 3.0 से जुड़े सभी तकनीकी मॉड्यूल्स का ट्रायल पूरा हो चुका है। अभी तक किसी बड़ी तकनीकी खामी की जानकारी नहीं मिली है। इसके बावजूद संगठन हर स्तर पर सिस्टम की गहन जांच कर रहा है, ताकि नई सुविधा शुरू होने के बाद खाताधारकों को किसी तरह की परेशानी न हो।
ऐसे काम करेगा नया सिस्टम
नई व्यवस्था के तहत कर्मचारियों को पीएफ खाते से लिंक किया गया एक विशेष एटीएम कार्ड दिया जा सकता है। इस कार्ड की मदद से खाताधारक तय सीमा तक सीधे एटीएम से नकद निकासी कर सकेंगे। इसके अलावा UPI के जरिए पीएफ बैलेंस से पेमेंट और फंड ट्रांसफर की सुविधा भी मिल सकती है, जिससे इमरजेंसी में तुरंत डिजिटल भुगतान संभव होगा।
पहले ही मिल चुकी है बड़ी राहत
गौरतलब है कि हाल ही में EPFO ने सदस्यों को पीएफ जमा राशि का 75 फीसदी तक निकालने की अनुमति दी थी। इस फैसले से आर्थिक संकट के समय कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली थी। अब एटीएम और UPI से निकासी की सुविधा शुरू होने के बाद पीएफ से पैसा निकालना और भी तेज, आसान और झंझट-मुक्त हो जाएगा।
