पहली छमाही में भारत के चाय निर्यात में 8.67% की वृद्धि हुई, इन देशों में बढ़ी डिमांड
punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 02:08 PM (IST)
नई दिल्लीः यूएई और इराक जैसे देशों की मांग के कारण चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान भारत के चाय निर्यात में मात्रा के हिसाब से 8.67 प्रतिशत और मूल्य के हिसाब से 13.18 प्रतिशत की वृद्धि हुई। आंकड़े देखें तो इस वर्ष अप्रैल-सितंबर के दौरान निर्यात मात्रा एक वर्ष पहले के 112.77 मिलियन किलोग्राम की तुलना में बढ़कर 122.55 मिलियन किलोग्राम हो गई। चाय बोर्ड द्वारा जारी नवीनतम अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, मूल्य के हिसाब से शिपमेंट एक वर्ष पहले के 3,007.19 करोड़ रुपए की तुलना में बढ़कर 3,403.64 करोड़ रुपए हो गई। निर्यातकों द्वारा प्राप्त इकाई मूल्य 266.67 रुपए प्रति किलोग्राम की तुलना में 4.15 प्रतिशत बढ़कर 277.73 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया।
आंकड़े क्या कहते हैं?
वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में उत्तर भारत से निर्यात 7.05 प्रतिशत बढ़कर 71.04 मिलियन किलोग्राम (पिछले वर्ष की समान अवधि में 66.36 मिलियन किलोग्राम) हो गया। मूल्य के संदर्भ में, उत्तर भारतीय निर्यात में 14.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो 2,261.91 करोड़ रुपए (1,977.19 करोड़ रुपए) रहा। साथ ही, उत्तर भारतीय निर्यातकों द्वारा प्राप्त इकाई मूल्य लगभग 7 प्रतिशत बढ़कर 318.68 रुपए प्रति किलोग्राम (297.95 रुपए) हो गया।
दक्षिण भारत से शिपमेंट मात्रा में 11 प्रतिशत बढ़कर 51.51 मिलियन किलोग्राम (46.41 मिलियन किलोग्राम) हो गया। मूल्य के संदर्भ में निर्यात 10.65 प्रतिशत बढ़कर 1,139.73 करोड़ रुपए (1,030 करोड़ रुपए) हो गया। हालांकि, दक्षिण भारतीय शिपमेंट का यूनिट मूल्य 221.26 रुपए प्रति किलोग्राम पर लगभग स्थिर रहा।
यूएई के माध्यम से ईरान
दक्षिण भारत चाय निर्यातक संघ के अध्यक्ष दीपक शाह ने कहा, "इस साल जिन बाजारों में वृद्धि हुई है, उनमें इराक, यूएई और कुछ हद तक अमेरिका शामिल हैं।" ईरान, जो सबसे बड़ा बाजार है, के लिए चाय की खेप यूएई के माध्यम से जा सकती है। यूएई वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही के दौरान भारतीय चाय का सबसे बड़ा खरीदार था, उसके बाद अमेरिका, इराक, रूस और यूके का स्थान था।
शाह ने कहा कि पिछले महीने में यह गतिविधि कुछ धीमी रही है, जिसका कारण इराक को कुछ बड़ी मात्रा में शिपमेंट का खत्म होना हो सकता है। कैलेंडर वर्ष 2024 की जनवरी-सितंबर अवधि के दौरान, निर्यात मात्रा में लगभग 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो 190.08 मिलियन किलोग्राम (161.26 मिलियन किलोग्राम) थी। मूल्य के हिसाब से, जनवरी-सितंबर का निर्यात 16.36 प्रतिशत बढ़कर 5,064.59 करोड़ रुपए (₹4,352.62 करोड़) हो गया। हालांकि, इस अवधि के दौरान प्रति इकाई कीमत थोड़ी कम होकर 266.45 रुपए प्रति किलोग्राम (269.91 रुपए) रही।