भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बीफ निर्यातक
punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2017 - 04:06 PM (IST)

संयुक्त राष्ट्रः भारत, बीफ का दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक है। खाद्य एवं कृषि संगठन (एफ.ए.ओ.) और आर्थिक सहयोग संगठन (ओ.ई.सी.डी.) की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले दशक में ऐसे ही बढ़त बनाए रखने के अनुमान हैं। रिपोर्ट में ब्राजील को दुनिया का शीर्ष बीफ निर्यातक और ऑस्ट्रेलिया को दूसरे नंबर पर बताया गया है।
ओईसीडी-एफएओ के द्वारा संयुक्त राष्ट्र में इस हफ्ते जारी किए गए कृषि आउटलुक 2017-2026 रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने पिछले साल 1.56 करोड़ टन बीफ का निर्यात किया था। उम्मीद की गई थी कि वह 2026 में 1.93 टन बीफ निर्यात करते हुए वैश्विक निर्यात के 16 प्रतिशत के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी बीफ निर्यातक के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखेगी। आउटलुक रिपोर्ट में निर्यात की गई बीफ के प्रकार का विवरण नहीं था लेकिन मुख्य रूप से भैंसों के मांस का निर्यात की बात कही गई थी, क्योंकि रिपोर्ट में भारत से म्यांमार द्वारा बड़ी मात्रा में इस पशु के आयात का विवरण था।
ओ.ई.सी.डी. के आकड़ों के मुताबिक, भारत ने पिछले साल 363,000 टन बीफ आयात किया था और यह राशि पूरे दशक में एक समान रहने का अनुमान है। 2016 में कुल विश्व बीफ निर्यात 10.95 करोड़ टन था और 2026 तक बढ़कर 12.43 करोड़ टन होने की उम्मीद है।