दूध कीमतों में वृद्धि से संगठित डेयरी कंपनियों के मुनाफे में गिरावट सीमित रहेगी: रिपोर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Aug 24, 2022 - 10:53 AM (IST)

मुंबईः दो प्रमुख कंपनियों द्वारा दूध की खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी के बाद चालू वित्त वर्ष में संगठित डेयरी कंपनियों के मुनाफे में गिरावट सिमट जाएगी। एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है। क्रिसिल रेटिंग ने एक रिपोर्ट में कहा गया है कि खरीद कीमतों और परिवहन और पैकेजिंग लागत में उम्मीद से कहीं ज्यादा वृद्धि होने के बावजूद दूध की खुदरा कीमतों में हाल में की गई दो रुपए प्रति लीटर की वृद्धि से संगठित डेयरी क्षेत्र की कंपनियों की लाभप्रदता में साल-दर-साल आ रही गिरावट आधा प्रतिशत तक सिमट जाएगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कम लाभप्रदता के बावजूद अपने बेहतर बही-खाते और बढ़िया कार्यशील पूंजी प्रबंधन के कारण दूध कंपनियों की कर्ज की स्थिति स्थिर रहेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News