बढ़ गई ITR भरने की डेट! आयकर विभाग ने कहा- फर्जी दावों पर न करें भरोसा

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 11:17 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः देशभर के करोड़ों करदाताओं के लिए आयकर रिटर्न (ITR) भरने की आखिरी तारीख आज 15 सितंबर 2025 है। इस बीच सोशल मीडिया पर तेजी से यह दावा वायरल हो रहा था कि सरकार ने ITR दाखिल करने की डेडलाइन बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है।

आयकर विभाग का स्पष्टीकरण

इन अफवाहों पर रोक लगाते हुए आयकर विभाग ने साफ कहा है कि ऐसी खबरें पूरी तरह फर्जी हैं। विभाग ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए बताया कि आकलन वर्ष 2025-26 के लिए व्यक्तिगत और HUF करदाताओं के लिए ITR भरने की अंतिम तिथि 15 सितंबर ही है। इसमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

विभाग ने करदाताओं से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट या विभाग की ओर से जारी नोटिस पर ही भरोसा करें और किसी भी फेक न्यूज के झांसे में न आएं।

PunjabKesari

अगर समय पर ITR नहीं भरा तो?

नियमों के मुताबिक तय समय पर ITR दाखिल न करने वालों पर जुर्माना लगाया जा सकता है। इसलिए जिन करदाताओं ने अभी तक रिटर्न दाखिल नहीं किया है, उन्हें आज ही यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

अब तक दाखिल हुए ITR

आयकर विभाग के अनुसार आकलन वर्ष 2025-26 में अब तक 6 करोड़ से ज्यादा ITR भरे जा चुके हैं। पिछले वर्ष यह संख्या रिकॉर्ड 7.28 करोड़ तक पहुंच गई थी, जबकि उससे पहले वाले वर्ष में 6.77 करोड़ ITR दाखिल किए गए थे। लगातार बढ़ती संख्या टैक्स कंप्लायंस और दायरे में हो रही बढ़ोतरी को दर्शाती है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News