महंगे हो जाएंगे इंपोर्टेड मोबाइल फोन, लगेगा इतना टैक्स

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2017 - 03:12 PM (IST)

नई दिल्लीः मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने जीएसटी लागू होने के तुरंत बाद इंपोर्टेड मोबाइल फोन और उपकरणों पर 10% बेसि‍क कस्‍टम ड्यूटी (BCD) लगा दी है। यह ड्यूटी तत्‍काल प्रभाव से लागू हो गई है। इस कस्‍टम ड्यूटी के बाद घरेलू मोबाइल फोन की तुलना में इंपोर्टेड मोबाइल फोन अब महंगे हो जाएंगे। सरकार के इस कदम से इंटरनेशनल इन्‍वेस्‍टर्स जैसे फॉक्‍सकोन और आईफोन निर्माता विस्‍ट्रॉन के साथ ही साथ भारतीय कंपनियों को फायदा होगा, जिन्‍होंने मोबाइल फोन विनिर्माण के लिए भारत में बहुत अधिक निवेश किया है।
PunjabKesari
सरकार की एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक घरेलू स्तर पर विनिर्माण को बढ़ावा देने के मकसद से केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन और उसमें काम आने वाले सामान पर तत्काल प्रभाव से 10 प्रतिशत कस्‍टम ड्यूटी लगा दिया है। जानकारी के आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार 10 प्रतिशत सीमाशुल्क आयातित मोबाइल फोन और चार्जर, ईयरफोन, बैटरी, यूएसबी केबल, कीपैड और अन्य इलैक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज पर लागू होगा, हालांकि प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली, कैमरा मॉड्यूल, कनेक्टर्स डिस्पले असेंबली, टच पैनल, कवर ग्लास असेंबली, वाइब्रेटर मोटर और रिंगर जैसे मोबाइल हिस्सों को साधारण सीमाशुल्क से मिली छूट जारी रहेगी।  सरकार की मंशा को साफ करते हुए बयान में कहा गया है कि इसका मकसद घरेलू स्तर पर मोबाइल फोन के विनिर्माण को बढ़ावा देना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News