HDFC Bank Alert: एचडीएफसी बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना, दो दिन बंद रहेंगी ये सर्विस
punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 10:58 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को 14 और 15 दिसंबर को लेकर एक अलर्ट जारी किया है। बैंक ने जानकारी दी है कि मेंटेनेंस की वजह से इन दो दिनों में क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन, नेट बैंकिंग सर्विस जैसे आईएमपीएस, आरटीजीएस, एनईएफटी, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई ट्रांजेक्शन और डीमैट ट्रांजेक्शन अस्थायी रूप से बंद रह सकती हैं। आइए जानते हैं कि एचडीएफसी बैंक ने इस संबंध में अपने ग्राहकों को क्या जानकारी दी है।
14 दिसंबर को ये सर्विस रहेंगी बंद
एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार 14 दिसंबर 2024 को दोपहर एक बजे से लेकर डेढ़ बजे तक यानी 30 मिनट तक क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन बंद रहेगा। वहीं दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से लेकर 5 बजकर 30 मिनट तक करीब 3 घंटे तक नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप की सर्विस बंद रहेगी। अकाउंट संबंधित डिटेल, डिपॉजिट, फंड ट्रांसफर (यूपीआई, आईएमपीएस, एनईएफटी और आरटीजीएस), व्यापारी भुगतान और तत्काल खाता खोलने का प्रोसेस जैसी सुविधाएं भी बंद रहेंगी। वहीं सुबह 5 बजे से लकर 7 बजे तक यानी दो घंटे डीमैट ट्रांजेक्शन सुविधा नहीं मिलेगी।
14 और 15 दिसंबर के बीच ये सुविधाएं रहेंगी बंद
14 से 15 दिसंबर 2024 के बीच यानी 14 दिसंबर को रात 10 बजे से 15 दिसंबर, 2024 को दोपहर 12 बजे तक यानी 14 घंटे नेट बैंकिंग पर ऑफर टैब सुविधा नहीं मिलेगी। 15 दिसंबर, 2024 को भारतीय समयानुसार रात 1 बजे से सुबह 5 बजे तक यानी 4 घंटे तक नए नेटबैंकिंग पर म्यूचुअल फंड ट्रांजेक्शन नहीं होगा। एचडीएफसी बैंक ने अपने कस्टमर्स को सलाह दी है कि वे अपनी बैंकिंग गतिविधियों की प्लानिंग पहले से बना लें। ऐसा करने से, वे संभावित सिस्टम रखरखाव या अन्य अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण होने वाली किसी भी असुविधा से बच सकते हैं।