स्‍वतंत्रता दिवस पर इफको ने 5 करोड़ किसानों को दिया तोहफा, घटाए खादों के दाम

punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2019 - 10:39 AM (IST)

चेन्नईः इंडियन फार्मर्स फटिर्लाइजर कोआपरेटिव (इफको) ने गुरुवार को देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए उर्वरकों की कीमत में प्रति बोरी 50 रुपए की कमी करने की घोषणा की। इफको की इस घोषणा का फायदा देश के करीब 5 करोड़ किसानों को होगा।

PunjabKesari

पूरे देश में मिलेगा छूट का लाभ
इफ्को के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ यू एस अवस्थी ने यहां इफ्को के प्रदेश मुख्यालय में ध्वजारोहण समारोह में इसकी घोषणा की और कहा कि यह छूट पूरे देश में तत्काल प्रभाव से लागू होगी। उन्होंने कहा कि इफ्को के इस कदम से कृषि की लागत मूल्य में कमी के जरिए 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना को साकार करने में भी मदद मिलेगी। इससे कृषि लागत में कमी आएगी। 

PunjabKesari

किसानों की आय दोगुनी करने में मदद करेगा यह फैसला
डॉ. अवस्थी ने इस संबंध में ट्वीट भी किया, ‘‘ देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर किसानों के लाभ के लिए मुझे पूरे भारत में डीएपी और एनपीके कॉप्लेक्स उर्वरकों की कीमत में प्रति बैग 50 रुपए की कमी करने की यह घोषणा कर खुशी हुई है। यह घोषणा किसानों की कृषि लागत को कम करने और 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना के मद्देनजर की गयी है।'' इफ्को लेह-लद्दाख से केरल और कच्छ से अरुणाचल प्रदेश तक पूरे देश में 35 हजार से अधिक सहकारी समितियों के माध्यम से पांच करोड़ से अधिक किसानों को अपनी सेवाएं प्रदान करता है।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News