Pension News: पेंशनर्स के लिए जरूरी खबर, अगर नहीं किया ये काम...तो रुक सकती है पेंशन
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 05:58 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः केंद्र और राज्य सरकार के सभी पेंशनधारकों के लिए नवंबर का महीना बेहद अहम है। इस महीने हर पेंशनर को जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करना होता है ताकि उनकी पेंशन में कोई रुकावट न आए। सरकार ने इस प्रक्रिया को आसान बनाते हुए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों विकल्प उपलब्ध कराए हैं यानी अब पेंशनर्स घर बैठे डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate) जमा कर सकते हैं।
कौन नहीं दे सकते डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र?
डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा सभी पेंशनर्स के लिए नहीं है।
निम्नलिखित पेंशनभोगियों को इसे ऑफलाइन ही जमा करना होता है:
- जिन्होंने दोबारा नौकरी जॉइन की है, या
- जिन्होंने पुनर्विवाह (दूसरी शादी) की है।
ऐसे मामलों में पेंशन की शर्तों में बदलाव होता है, जिसे डिजिटल सिस्टम अपने आप नहीं पहचान पाता। इसलिए इन पेंशनर्स को बैंक या संबंधित विभाग में जाकर मैन्युअल रूप से प्रमाण पत्र और जरूरी दस्तावेज जमा करने होते हैं।
डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र कैसे जमा करें?
पेंशनधारी अपने जीवन प्रमाण पत्र को जीवन प्रमाण पोर्टल या UMANG ऐप के जरिए जमा कर सकते हैं। इसमें आधार कार्ड के माध्यम से बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन किया जाता है, जिसके बाद डिजिटल सर्टिफिकेट अपने आप जनरेट हो जाता है।
जो पेंशनर्स ऑफलाइन तरीका अपनाना चाहते हैं, वे अपनी बैंक शाखा या नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।
