हवाई टिकट बुक कराने जा रहे हैं तो अपने पास रखें ये ID प्रूफ

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2017 - 01:09 PM (IST)

नई दिल्लीः शुक्रवार से हवाई यात्रा करने के लिए आईडी प्रूफ देना जरुरी होगा। केंद्र सरकार उड़ान भरने के लिए नए नियमों का ऐलान करने जा रही है। इन नियमों के लागू होने के बाद टिकट बुकिंग के लिए आपको अपने आधार नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या पैन नंबर की जानकारी देनी होगी। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए पासपोर्ट नंबर पहले की तरह ही अनिवार्य होगा।

शुक्रवार को जारी होगी लिस्ट
केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा, 'भारत भी अपनी नो फ्लाई लिस्ट को तैयार कर रहा है। हाल ही में डी.जी.सी.ए. के चीफ बीएस भुल्लर की अगुवाई में गई एक टीम ने मंगोलिया में हुई एक मीटिंग में इस बारे में चर्चा हुई। इसके बाद सरकार ने लिस्ट के नियमों का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। हमें नो फ्लाई रूल्स को लेकर सुझाव भी मिले हैं। शुक्रवार को यह लिस्ट जारी की जाएगी।'

नहीं पड़ेगी पेपर की आवश्यकता 
सिन्हा ने कहा कि यात्रा करने के लिए किसी तरह के पेपर डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। लोग अपने मोबाइल फोन एयरपोर्ट के लिए कैब बुक कर सकेंगे, एयरपोर्ट में प्रवेश पा सकेंगे, डिजिटल बोर्डिंग पास मिलेगा और वापसी में इसी तरह की प्रक्रिया अपनाकर के घर पहुंच सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News