नोएडाः एक्सिस बैंक ब्रांच में IT का छापा, 20 फेक कंपनियों के अकाउंट मिले

punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2016 - 01:50 PM (IST)

नई दिल्ली. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार को एक्सिस बैंक की नोएडा सेक्टर-51 ब्रांच में छापा मारा। इनकम टैक्स अधिकारियों को यहां 20 फेक कंपनियों के अकाउंट मिले। इन अकाउंट्स में 60 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश डिपॉजिट हुआ था।

बता दें कि इस महीने में एक्सिस बैंक की ब्रांच पर तीसरी बार रेड हुई है। अभी तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक्सिस बैंक की कश्मीरी गेट, चांदनी चौक की ब्रांच पर रेड मारी थी। चांदनी चौक ब्रांच में रेड में 44 फेक अकाउंट का पता चला था। टैक्स अधिकारियों का कहना है कि 8 नवंबर को नोटबंदी के एलान के बाद से इन अकाउंट्स में 100 करोड़ रुपए के पुराने नोट जमा कराए गए हैं। इस मामले में यह खबरें भी आई थीं कि रिजर्व बैंक की ओर से एक्सिस बैंक के लाइसेंस को रद्द करने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि आरबीआई ने ऐसी किसी भी कार्रवाई पर विचार करने से इनकार कर दिया था।

गौरतलब है कि नोटबंदी के ऐलान के बाद से कुछ निष्क्रिय पड़े खातों में भी बड़ी राशि जमा होने की खबर आई थी। जिसके बाद से इनकम टैक्स विभाग काफी चौकन्ना है। विभाग की तरफ से देशभर में जगह-जगह छापे की कार्रवाई भी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News