अगले महीने सामने आएगी होंडा की अकॉर्ड-2018

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2017 - 05:00 PM (IST)

नई दिल्लीः कार निर्माता कंपनी होंडा 14 जुलाई को अमरीका में होने वाले डेट्रॉयट मोटर शो-2017 के दौरान अपनी नई 10वीं जेनरेशन की अकॉर्ड से पर्दा उठाएगी। आपको बता दें कि होंडा ने कुछ समय पहले नई अकॉर्ड के स्केच जारी किए थे। सूत्रों की मानें तो 2018 अकॉर्ड को होंडा की नई डिजाइन थीम पर तैयार किया जाएगा। इसके हैडलैंप्स और ग्रिल को थोड़ा नीचे रखा जाएगा। 2018 अकॉर्ड में 1.5 लीटर वीटेक टर्बो इंजन, 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ दिया जाएगा। वहीं 2.0 लीटर वीटेक टर्बो इंजन, 6-स्पीड मैनुअल और 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ मिलेगा।
PunjabKesari
मौजूदा अकॉर्ड हाइब्रिड की तरह ही नए वर्जन में होंडा की दो-हाइब्रिड मोटर, ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ लगी होगी। इसकी पावर 215 पीएस है। नई होंडा अकॉर्ड दुनिया की पहली 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली फ्रंट-वील-ड्राइव कार होगी। नई होंडा अकॉर्ड का आगे का बोनट, ग्रिल और फ्रंट फेंडर में मिला हुआ है, ग्रिल के दोनों ओर फुली एलईडी हैडलैंप्स लगे हैं, ये पुराने मॉडल से लिए गए है, ये भी ग्रिल में मिले हुए हैं। वहीं साइड में नई डिजाइन के अलॉय वील लगे हैं।इंटरनैशनल मार्केट में नई अकॉर्ड को 2017 के अंत तक या 2018 की शुरुआत में उतारा जाएगा। हालांकि कंपनी की ओर से इसके भारत में लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News