हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 37% घटकर 2,411 करोड़ रुपए पर

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 04:42 PM (IST)

नई दिल्लीः हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड का 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 37 प्रतिशत घटकर 2,411 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी। कंपनी का 2021-22 की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 3,860 करोड़ रुपए रहा था। 

आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आमदनी 56,209 करोड़ रुपए, जबकि खर्च 53,372 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में क्रमश: 56,057 करोड़ रुपए और 51,026 करोड़ रुपए था। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज राजस्व के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी एल्युमिनियम कंपनी है। यह देश की आधे से ज्यादा तांबा जरूरतों को पूरा करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News