दवा कीमतों का अधिक नियमन नुकसानदेहः रेड्डीज

punjabkesari.in Saturday, Jul 28, 2018 - 12:43 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः दवा बनाने वाली कंपनी डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज लिमिटेड ने कहा कि दवा कीमतों का आवश्यकता से अधिक नियमन नियंत्राण मरीजों के लिए नुकसानदेह होगा क्योंकि इससे नए दवाओं के विकास में निवेश की क्षमता प्रभावित होगी और दवाओं की उपलब्धता पर नकारात्मक असर होगा।

कंपनी के चेयरमैन सतीश रेड्डी ने वार्षिक आम बैठक में यहां शेयरधारकों को संबोधित करते हुए नीति निर्माताओं से अनुरोध किया कि वे मरीजों तथा उद्योग जगत के फायदे के लिए सर्वांगीण दृष्टि डालें। रेड्डी ने कहा कि जब दाम नियंत्रित करने की न्यायिक दखल जारी रहेगी, ये सेवाएं और उत्पाद बाजार से बाहर हो जाएंगे और ऐसे में मरीज ही सबसे नुकसान में रहेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘हालिया वर्षों में कीमतों पर नियंत्रण चिंता का विषय बन गया है। हमारे नीति निर्माता दवाओं और चिकित्सकीय उपकरणों की कीमतों पर नियंत्रण कर किफायती चिकित्सा मुहैया कराना चाहते हैं।’’      
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News