HDFC का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 16% बढ़कर 3,700 करोड़ रुपए पर

punjabkesari.in Monday, May 02, 2022 - 04:17 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का जनवरी-मार्च, 2022 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,700 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है। इससे एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी ने 3,180 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। 

एचडीएफसी लिमिटेड ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 12,308.46 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 11,707.53 करोड़ रुपए थी। समूचे वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 13,742 करोड़ रुपए रहा जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में यह 12,027 करोड़ रुपए रहा था। चौथी तिमाही में एकीकृत आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 21.6 प्रतिशत बढ़कर 6,892 करोड़ रुपए हो गया, जो जनवरी-मार्च, 2021 में 5,669 करोड़ रुपए रहा था।

हालांकि, एकीकृत आधार पर कंपनी की आय चौथी तिमाही में मामूली गिरावट के साथ 35,060 करोड़ रुपए पर आ गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 35,754 करोड़ रुपए रही थी। इस बीच, एचडीएफसी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए प्रति शेयर 30 रुपए का लाभांश देने की सिफारिश की है। लाभांश भुगतान अनुपात 40 प्रतिशत रखा गया है। वित्त वर्ष 2021-22 में ऋणों का व्यक्तिगत अनुमोदन एवं वितरण क्रमशः 38 प्रतिशत और 37 प्रतिशत बढ़ गया। 

एचडीएफसी लिमिटेड ने कहा, ‘‘मार्च के महीने में कंपनी ने अपना अब तक का सर्वाधिक मासिक व्यक्तिगत ऋण वितरण दर्ज किया। ऐसा पिछले वर्ष कुछ राज्यों में दिए गए रियायती स्टाम्प शुल्क लाभ के इस साल जारी नहीं रहने के बावजूद ऋण वितरण बढ़ा है।'' 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News