हर्ष इंजिनियर्स के शेयर पहले दिन 36% प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध
punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2022 - 12:34 PM (IST)

नई दिल्लीः हर्ष इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर सोमवार को 330 रुपए के निर्गम मूल्य के मुकाबले 36 फीसदी से अधिक के प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुए। कंपनी के शेयर बीएसई पर निर्गम मूल्य के मुकाबले 34.54 फीसदी की उछाल दर्शाते हुए 444 रुपए पर सूचीबद्ध हुए। बाद में शेयर 46.87 प्रतिशत बढ़कर 484.70 रुपए पर पहुंच गया। एनएसई पर शेयर 36.36 फीसदी की तेजी के साथ 450 रुपए पर खुला।
हर्ष इंजीनियर्स इंटरनेशनल के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को इस महीने की शुरुआत में 74.70 गुना अभिदान मिला था। करीब 755 करोड़ रुपए की पेशकश के तहत शेयरों की कीमत 314-330 रुपए प्रति शेयर थी।