क्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX से हैकर्स ने उड़ाए 4.4 करोड़ डॉलर, कंपनी ने कहा- ग्राहकों का पैसा सुरक्षित
punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 11:40 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत के प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज CoinDCX को हाल ही में एक बड़े साइबर हमले का सामना करना पड़ा, जिसमें कंपनी को लगभग 4.4 करोड़ डॉलर (करीब 370 करोड़ रुपए) का नुकसान हुआ है। हालांकि, कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि ग्राहकों के फंड पूरी तरह सुरक्षित हैं और नुकसान की भरपाई अपने फंड से की जाएगी।
CoinDCX के को-फाउंडर्स नीरज खंडेलवाल और सुमित गुप्ता ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साइबर हमले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यह एक “सेक्योरिटी ब्रेच” था लेकिन इसका असर ग्राहकों की होल्डिंग्स पर नहीं पड़ा है। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब पिछले कुछ वर्षों से दुनियाभर के क्रिप्टो प्लेटफॉर्म लगातार हैकिंग और साइबर अटैक्स के शिकार हो रहे हैं।
ब्लॉकचेन एनालिटिक्स फर्म Chainalysis के मुताबिक, वर्ष 2024 में ही अब तक 2.2 अरब डॉलर (लगभग 19,000 करोड़ रुपए) की क्रिप्टो चोरी हो चुकी है। यह लगातार चौथा साल है जब यह आंकड़ा 1 अरब डॉलर से ऊपर गया है।
साल 2024 के बड़े क्रिप्टो साइबर हमले...
Bybit (फरवरी 2024)
करीब 1.5 अरब डॉलर की चोरी, हैकर ने ऑफलाइन इथेरियम वॉलेट को बनाया निशाना। माना जा रहा है कि इसके पीछे North Korea का Lazarus Group था।
Coinbase (मई 2024)
40 करोड़ डॉलर तक के नुकसान की आशंका। एक डेटा लीक और कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आई। कंपनी ने फिरौती की 2 करोड़ डॉलर की मांग ठुकराई।
WazirX (2023)
भारत के क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स से 23 करोड़ डॉलर की चोरी हुई थी। चोरी एक थर्ड-पार्टी ट्रांजैक्शन इंटरफेस की खामी से हुई थी और चोरी की गई राशि को TornadoCash नामक क्रिप्टो मिक्सर के जरिए गायब किया गया।
क्रिप्टो निवेश में जोखिम की बढ़ती चेतावनी
क्रिप्टोकरेंसी में भारी उतार-चढ़ाव और साइबर हमलों की बढ़ती घटनाओं ने निवेशकों के लिए बड़े जोखिम पैदा किए हैं। पिछले साल इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में सामने आया कि कई लोगों ने क्रिप्टो में निवेश कर अपनी जमा पूंजी गंवा दी। कुछ कर्ज में डूबे, तो कुछ को सामाजिक और मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ा।