इंडियन कम्पनियों ने H-1B वीजा के लिए किया सबसे ज्यादा आवेदन

punjabkesari.in Friday, Apr 08, 2016 - 04:53 PM (IST)

वाशिंगटन: माना जाता है कि अमरीकी सरकार को एच-1बी वीजा- सबसे लोकप्रिय अमरीकी वीजा- के लिए करीब 2,50,000 आवेदन मिले हैं और इनमें ज्यादातर या तो भारतीय कम्पनियों की आेर से या फिर उन कम्पनियों से हैं जिनका भारत में कारोबार अधिक है।  

अमरीकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) प्रभाग ने कल कहा कि संसद द्वारा तय वीजा सीमा पूरी हो गई और इनमें 20,000 एेसे आवेदक हैं जिन्होंने अमेरिका में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित विषय (स्टेम) में उच्चतर शिक्षा हासिल की है।

यूएससीआईएस ने हालांकि एक अप्रैल से प्राप्त एच-1बी आवेदनों की पूरी संख्या नहीं बताई। इस साल एक अक्तूबर से शुरू हो रहे वित्त वर्ष 2017 के लिए इस लोकप्रिय वीजा के लिए आवेदन की अवधि एक अप्रैल से शुरू हुई। अमरीकी आव्रजन अधिवक्ता संघ (एआईएलए) के नामित अध्यक्ष, बिल स्टाक ने कहा, ‘‘हमें पिछले साल 2,30,000 एच-1बी वीजा आवेदन मिले थे। मुझे लगता है कि इस साल यह अधिक होगा। हमारा मानना है कि इस साल 2,50,000 एच-1बी आवेदन मिले।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News