1 जुलाई को होगा जी.एस.टी. दिवस : सी.बी.ई.सी.

punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2017 - 07:13 PM (IST)

नई दिल्ली: केन्द्रीय उत्पाद व सीमा शुल्क बोर्ड (सी.बी.ई.सी.) के सभी कार्यालय शनिवार को खुले रहेंगे ताकि जी.एस.टी. के प्रारंभ में करदाताओं को सुविधा रहे। नई अप्रत्यक्ष कर प्रणाली जी.एस.टी. के कार्यान्वयन के लिए जी-जान से जुटी सरकार ने कोई कोर कसर नहीं छोडऩे के प्रयासों के तहत यह कदम उठाया है।

सरकार ने कर कार्यालयों से कहा कि वे खुद को जी.एस.टी. सेवा केन्द्रों के रूप में बदलते हुए करदाताओं को सभी तरह की मदद उपलब्ध करवाएं। सी.बी.ई.सी. के विशेष सचिव एस. रमेश ने एक आदेश में कहा कि 1 जुलाई को जी.एस.टी. दिवस के रूप में जाना जाएगा और बोर्ड के सभी कार्यालयों से शनिवार को भी सामान्य कार्य दिवसों के रूप में काम करने को कहा गया है। आदेश में कहा गया है कि इससे अधिकारी व कर्मचारी व्यापार व उद्योग के फायदे के लिए उपलब्ध रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News