Impact of New GST Rates: पहले दिन से ही हिट हुआ GST Reform, दोगुनी हुई TV-AC की बिक्री
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 11:08 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः जीएसटी की नई दरें लागू होने के पहले ही दिन बाजार से शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिला। खासकर इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में बिक्री ने रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत की। एयर कंडीशनर और टीवी जैसे प्रोडक्ट्स पर टैक्स कम होने का सीधा असर ग्राहकों की जेब पर दिखा, जिससे खरीदार बड़ी संख्या में दुकानों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जुटे।
इलेक्ट्रॉनिक्स में आई उछाल
पहले एसी पर 28% टैक्स लगता था लेकिन अब यह घटकर 18% हो गया है। टैक्स घटते ही पहले ही दिन एसी की बिक्री लगभग दोगुनी हो गई। हायर इंडिया के चेयरमैन एन.एस. सतीश ने बताया कि सोमवार शाम तक उनके डीलरों की बिक्री किसी भी सामान्य सोमवार की तुलना में लगभग दोगुनी रही। वहीं, ब्लू स्टार के एमडी बी. त्यागराजन ने कहा कि पूछताछ और मांग देखकर लग रहा है कि आने वाले दिनों में बिक्री का ग्राफ और ऊपर जाएगा।
TV की सेल में भी बंपर ग्रोथ
टीवी निर्माण कंपनी सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (SPPL) के सीईओ अवनीत सिंह मारवाह के मुताबिक, पहले दिन टीवी की बिक्री में 30–35% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। कंपनी फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए टीवी बेचती है और वहां ग्राहकों की मांग उम्मीद से ज्यादा रही।
किराना और FMCG में भी असर
सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक्स ही नहीं, बल्कि रोज़मर्रा के उपयोग की वस्तुओं और खाद्य उत्पादों की कीमतों में कमी से किराना स्टोर्स पर भी बिक्री में हल्की बढ़ोतरी देखी गई।
नवरात्रि से मिला बूस्ट
जीएसटी रिफॉर्म्स का फायदा और नवरात्रि की शुरुआत एक साथ होने से ग्राहकों में खरीदारी का उत्साह और बढ़ गया। जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में सेल्स ग्राफ लगातार चढ़ता रहेगा और मार्केट में खपत को बड़ा बूस्ट मिलेगा।