ग्रेविटा इंडिया का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 31% बढ़कर 58.84 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Wednesday, Nov 01, 2023 - 01:36 PM (IST)

नई दिल्लीः रीसाइक्लिंग कंपनी ग्रेविटा इंडिया का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़कर 58.84 करोड़ रुपए रहा। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 44.98 करोड़ रुपए रहा था। ग्रेविटा इंडिया ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 850.31 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 689.61 करोड़ रुपए थी। 

कंपनी का खर्च 783.31 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले 639.43 करोड़ रुपए था। जयपुर स्थित ग्रेविटा दुनिया भर में 11 विनिर्माण सुविधाओं वाली एक अग्रणी रीसाइक्लिंग कंपनी है, जिसकी कुल क्षमता 2.51 लाख एमटीपीए है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News