सरकार कल लेगी सोने के टैक्‍स रेट पर अंतिम फैसला!

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2017 - 04:12 PM (IST)

नई दिल्‍लीः जी.एस.टी परिषद शनिवार को सोना, टेक्‍सटाइल्‍स और बिस्किट समेत छह कमोडिटी के टैक्‍स रेट पर अंतिम फैसला लेगी। केंद्र और राज्‍य एक जुलाई से देश में जी.एस.टी. को लागू करने के लिए तेजी से मिलकर काम कर रहे हैं। वित्‍त मंत्री अरुण जेटली की अध्‍यक्षता में राष्‍ट्रीय राजधानी के विज्ञान भवन में होने वाली जी.एस.टी. परिषद की इस 15वीं बैठक में कुछ वस्‍तुओं के टैक्‍स रेट की समीक्षा भी की जाएगी। यह बैठक बहुत ही महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि इसमें शेष बची कमोडिटी के लिए टैक्‍स रेट और सेस की दर तय की जानी है। इस बैठक में ड्राफ्ट जी.एस.टी. नियम और संबंधित फॉर्म में संशोधन को मंजूरी देने पर भी विचार किया जाएगा।

परिषद ने पिछले महीने की बैठक में बिस्किट, टेक्‍सटाइल, फुटवियर, बीड़ी, तेंदू पत्‍ता के साथ ही साथ कीमती धातुओं, मोती, कीमती और अर्द्ध-कीमती पत्‍थर, सिक्‍कों और इमीटेशन ज्‍वैलरी पर टैक्‍स रेट को टाल दिया था। सूत्रों के मुताबिक कुछ राज्‍य सोने पर इनपुट टैक्‍स क्रेडिट के साथ 4 प्रतिशत टैक्‍स रेट चाहते हैं, जिससे इस कीमती धातु पर टैक्‍स की दर मौजूदा 2 प्रतिशत के बराबर ही बनी रहे। कुछ राज्‍य 100 रुपए प्रति किलो से कम दाम वाले बिक्सिट पर जीरो टैक्‍स चाहते हैं, जबकि केंद्र इसे 12 प्रतिशत टैक्‍स स्‍लैब में रखना चाहता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News