रोज बदलेंगे पैट्रोल-डीजल के दाम, डायनामिक प्राइसिंग से पीछे नहीं हटेगी सरकार

punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2017 - 02:21 PM (IST)

नई दिल्लीः 16 जून से पूरे देश में पैट्रोल-डीजल के दाम रोजाना बदला करेंगे। सरकार के अनुसार डायनामिक प्राइसिंग ग्राहकों के हित में है और वह डायनामिक प्राइसिंग से पीछे नहीं हटेगी। बता दें कि कल यानि 13 जून के डीलर्स और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की मुंबई में बैठक है। डीलर्स डायनामिक प्राइसिंग का विरोध कर रहे हैं।
PunjabKesari
रात को ही पहुंच जाया करेंगे तेल के भाव
इससे पहले 5 शहरों में 40 दिन के पायलट प्रोजेक्ट के बाद तेल मार्केटिंग कंपनियों ने इसके लिए सारी तैयारियां कर ली हैं। इंडियन ऑयल ने कहा है कि लोगों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए डीलरों की वह ट्रेनिंग कराएगी। कंपनी ने कहा है कि उसके सभी 26 हजार से ज्यादा डीलरों के पास अगले दिन डीजल पैट्रोल का भाव रात 8 बजे तक पहुंचा जाया करेगा। करीब 10 हजार ऑटोमेटेड स्टेशनों पर दाम केंद्रीय सिस्टम से खुद-ब-खुद बदल जाएगा। जबकि बाकि स्टेशनों पर डीलरों को एस.एम.एस., ईमेल, मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News