टैक्स में छूट को लेकर सरकार की शर्त, Tesla पहले भारत में शुरू करे निर्माण

punjabkesari.in Saturday, Sep 11, 2021 - 04:19 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सरकार ने इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली अमेरिकी की दिग्गज कंपनी टेस्ला (Tesla) को रियायत देने के लिए एक शर्त सामने रखी है। भारी उद्योग मंत्रालय ने कंपनी से कहा है कि वह पहले भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण शुरू करे, उसके बाद ही उसे टैक्स में छूट पर विचार किया जा सकता है। टेस्ला ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) पर आयात शुल्क में कमी की मांग की है।

यह भी पढ़ें- सोने की तरफ निवेशकों का बढ़ा रुझान, अगस्त में Gold ETF में निवेश किए इतने करोड़

सरकारी सूत्रों ने कहा कि सरकार किसी ऑटोमोबाइल कंपनी को टैक्स में इस तरह की कोई छूट नहीं दे रही है और टेस्ला को शुल्क लाभ देने से भारत में अरबों डॉलर का निवेश करने वाली दूसरी कंपनियों को अच्छा संकेत नहीं मिलेगा। अभी पूरी तरह से निर्मित यूनिट्स (सीबीयू) के रूप में आयात की जाने वाली कारों पर इंजन के आकार तथा लागत, बीमा और माल ढुलाई (सीआईएफ) के आधार पर 60 से 100 प्रतिशत तक सीमा शुल्क लगता है।

यह भी पढ़ें- महंगाई की एक और मार, अक्टूबर में 10-11% बढ़ सकते हैं CNG और PNG के दाम

टेस्ला की मांग
अमेरिकी कंपनी ने सरकार से अनुरोध किया है कि सीमा शुल्क मूल्य से इतर इलेक्ट्रिक कारों पर शुल्क को 40 प्रतिशत तक मानकीकृत किया जाए, और इलेक्ट्रिक कारों पर 10 प्रतिशत का सामाजिक कल्याण अधिभार (social welfare cess) वापस लिया जाए। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश में ई-वाहनों पर जोर दिए जाने को देखते हुए टेस्ला के पास भारत में अपना विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने का सुनहरा अवसर है।

यह भी पढ़ें- बिकने जा रहा है इंडियाबुल्स हाउसिंग का म्यूचुअल फंड बिजनेस, CCI ने दी मंजूरी

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने हाल में भारत सरकार से ड्यूटी टैक्स में कटौती की मांग की थी। उन्होंने ट्वीट किया, 'हमें उम्मीद है कि इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कम से कम अस्थाई राहत मिलेगी।' नीति आयोग (NITI Aayog) जैसी कई एजेंसियों और ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने भी ड्यूटी में कटौती का समर्थन किया है लेकिन भारी वाहन मंत्रालय के सहयोग के बिना यह संभव नहीं है। घरेलू कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने आयात किए जाने वाले वाहनों पर 100 फीसदी ड्यूटी लगा रखी है। इस कारण कार बनाने वाली कई कंपनियों ने भारत में उत्पादन शुरू किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News