सरकार ने रबी फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाया, गेहूं-मसूर के MSP में सबसे ज्यादा इजाफा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2023 - 04:00 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः केंद्र सरकार ने विपणन वर्ष 2024-25 के लिए रबी फसलों (Rabi crops) के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। रबी सीजन की सबसे बड़ी फसल गेहूं के एमएसपी में 7 फीसदी का इजाफा किया गया है। इतना ही इजाफा मसूर के एमएसपी में हुआ। तिलहन फसलों के एमएसपी में 2.5 से 4 फीसदी तक बढ़ोतरी की गई है।

रबी सीजन की प्रमुख दलहन फसल चने के एमएसपी में 2 फीसदी इजाफा हुआ है। देश में जल्द ही रबी फसलों की बोआई शुरू होने वाली है। ऐसे में एमएसपी में बढ़ोतरी की घोषणा से इन फसलों की बोआई को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

रबी फसलों के MSP में 7% तक बढ़ोतरी

गेहूं का एमएसपी 150 रुपए बढ़ाकर 2,275 रुपए किया गया है। इसके एमएमपी में सबसे ज्यादा 7 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। जौ का एमएसपी 1,735 रुपए से बढ़कर 1,850 रुपए हो गया है। रबी सीजन की प्रमुख तिलहन फसल सरसों का एमएसपी 5,450 रुपए से बढ़ाकर 5,650 रुपए किया गया है। इस तरह सरसों के एमएसपी में 3.5 फीसदी से ज्यादा इजाफा हुआ है।

कुसुम का MSP बढ़कर 5,800 रुपए प्रति क्विंटल 

कुसुम का एमएसपी 5,650 रुपए से बढ़कर 5,800 रुपए प्रति क्विंटल रुपए हो गया है। चना रबी सीजन की सबसे बड़ी दलहन फसल है। इसका एमएसपी 5,335 रुपए से बढ़ाकर 5,440 रुपए क्विंटल किया गया है। मसूर के एमएसपी में 425 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के साथ मसूर का एमएसपी अब 6,000 रुपए से बढ़कर 6,425 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News