सरकार ने उसना चावल पर 20% निर्यात शुल्क 31 मार्च तक बढ़ाया, घरेलू कीमतों को काबू करना मकसद
punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2023 - 10:38 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः केंद्र सरकार ने घरेलू कीमतों को काबू में रखने और पर्याप्त चावल की उपलब्धता के लिए उसना चावल पर निर्यात शुल्क अगले साल 31 मार्च तक बढ़ा दिया है। वित्त मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उसना (सेला) चावल कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए इस किस्म के चावल पर 25 अगस्त से 16 अक्तूबर के लिए 20 फीसदी निर्यात शुल्क लगाया गया था। अब इसे अगले साल मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
इससे पहले सरकार ने आगामी त्योहारों को देखते हुए घरेलू बाजार में आपूर्ति और कीमतों को काबू में रखने के लिए जुलाई में गैर बासमती चावल के निर्यात पर रोक लगा दी थी। इस पाबंदी के साथ ही सरकार ने सभी तरह के गैर बासमती चावलों के निर्यात पर रोक लगा दी है। देश से होने वाले कुल चावल के निर्यात में गैर-बासमती सफेद चावल की हिस्सेदारी करीब 25 फीसदी है।