Google हर महीने चुकाएगा 4.79 करोड़ रुपए किराया, इस भारतीय शहर में किया लीज रिन्यू
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 05:44 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_17_43_585387574google.jpg)
बिजनेस डेस्कः Google ने मुंबई में स्थित अपने दो ऑफिसों के लिए लीज का नवीनीकरण किया है। नई लीज जून 2025 से प्रभावी होगी। रियल एस्टेट कंपनी Square Yards ने लीज रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स की समीक्षा की और इससे जुड़ी अहम जानकारियां साझा की हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, Google ने इसी महीने अपनी दो कंपनियों Google India Private Limited और Google Cloud India Private Limited के कार्यालयों के लिए यह लीज नवीनीकृत की है।
दो ऑफिसों के लिए गूगल देगा 4.79 करोड़ रुपए का रेंट
मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में 1.99 एकड़ में फैले फर्स्ट इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर (FIFC) में स्थित इन दोनों ऑफिसों का कुल स्पेस 1,49,658 वर्ग फीट है। रियल एस्टेट कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का ऑफिस स्पेस दो अलग-अलग फ्लोर पर कुल 1,10,980 वर्ग फुट है। इस ऑफिस के लिए गूगल को जून से हर महीने 3.55 करोड़ रुपए का किराया देना होगा। वहीं दूसरी ओर, गूगल क्लाउड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का ऑफिस स्पेस 38,678 वर्ग फुट है और ये एक ही फ्लोर पर है। जून से इस ऑफिस का मंथली रेंट 1.24 करोड़ रुपए होगा यानी गूगल अपने दोनों ऑफिस के लिए हर महीने कुल 4.79 करोड़ रुपए का रेंट देगा।
36 महीने बाद 15% बढ़ जाएगा किराया
स्क्वायर यार्ड्स के मुताबिक, गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और गूगल क्लाउड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड दोनों ही प्रत्येक वर्ग फुट के लिए हर महीने 320 रुपए का किराया देंगे। लीज के तहत गूगल की दोनों कंपनियों को 36 महीने के बाद 15% किराया बढ़ाकर देना होगा। गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 9.64 करोड़ रुपए की सिक्यॉरिटी और गूगल क्लाउड ने 3.13 करोड़ की सिक्यॉरिटी जमा की है। गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की लीज पर 1.87 करोड़ रुपए की स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपए का रजिस्ट्रेशन फीस लगा। जबकि गूगल क्लाउड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के लिए 66.92 लाख रुपए की स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपए का रजिस्ट्रेशन चार्ज लगा है।