Gold Jewelry खरीदने वालों के लिए खुशखबरी! गिरे सोना-चांदी के दाम, जानें कितनी मिली राहत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 10:25 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज गोल्ड ज्वेलरी खरीदने वालों को राहत मिली है। 18 नवंबर को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। MCX पर सोना 1781 रुपए सस्ता हुआ है, चांदी में 3618 रुपए की बड़ी गिरावट आई है। खबर लिखे जाने के समय सोना 1.45 फीसदी लुढ़क कर 1,21,146 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 2.40 फीसदी टूटकर 1,51,588 रुपए प्रति किग्रा पर आ गया।

राजधानी में सोने की कीमत

सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 300 रुपए बढ़कर 1,29,700 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। बाजार सूत्रों ने यह जानकारी दी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 300 रुपए बढ़कर 1,29,100 रुपए (सभी करों सहित) हो गई। हालांकि, सोमवार को चांदी की कीमत 1,000 रुपए घटकर 1,63,800 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, हाजिर सोना 4,077.35 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा, जबकि हाजिर चांदी 0.66 प्रतिशत बढ़कर 50.89 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News