दिवाली-छठ में घर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे चला रही 46 स्पेशल ट्रेनें

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2020 - 02:13 PM (IST)

नई दिल्ली: दिवाली और छठ जैसे आगामी त्यौहार के लिए अगर आप ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह अच्छी खबर है। त्योहारी सीजन में भारतीय रेलवे ने अब 46 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान रेलवे का संचालन कई महीनों तक बंद रहा। एक बार फिर से रेलवे ने ट्रेनों को परिचालन सीमित रूटों पर सीमित स्टेशनों के लिए शुरू किया है। 

PunjabKesari
कोरोना संकट के इस दौर में देश में सीमित संख्या में ट्रेन चलाई जा रही है। ऐसे में त्योहारी सीजन में बढ़ी मांग को देखते हुए रेलवे ने अन्य स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह सभी ट्रेनें यूपी और बिहार के अलग-अलग जिलों में जाएगी। त्योहारी सीजन में घर जाने की उम्मीद में बैठे लोगों की काफी राहत मिलेगी। अगर आप  भी यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट आपके काम आ सकती है।

PunjabKesari

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News