Gold-Silver Jewelry खरीदने वालों के लिए सुनहरा मौका! हाई लेवल से औंधे मुंह गिरे दाम

punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 12:44 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः हाई लेवल बनाने के बाद सोने-चांदी के दाम औंधे मुंह गिरे, जिससे खरीददारों के लिए अवसर बन गया। दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को 99.9% शुद्ध सोना 1,25,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो पिछले सत्र के 1,32,400 रुपए से लगभग 6,800 रुपए कम है। इसी तरह 99.5% शुद्धता वाला सोना 1,25,000 रुपए पर पहुंच गया। चांदी के दाम भी 17,400 रुपए की गिरावट के साथ 1,52,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गए, जबकि पिछले सत्र में यह 1,70,000 रुपए था।

मांग में सुस्ती

दिवाली के बाद स्थानीय बाजार शुक्रवार से खुले लेकिन ग्राहकी सामान्य रही। सर्राफा एसोसिएशन ने कहा कि त्योहारों के बाद मांग में स्वाभाविक रूप से गिरावट आती है और इस बार वैश्विक ट्रेंड कमजोर होने से कीमतों पर दबाव पड़ा।

अंतरराष्ट्रीय बाजार

ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 0.93% गिरकर 4,087.55 डॉलर प्रति औंस और स्पॉट सिल्वर 1.66% गिरकर 48.12 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

विशेषज्ञों की राय

HDFC Securities के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी के अनुसार, “शार्प सेल-ऑफ के बाद ट्रेडर्स नई खरीदारी से बच रहे हैं। दिवाली के बाद मांग में गिरावट देखी जा रही है।” Mirae Asset के प्रवीण सिंह का कहना है कि “सोना निकट भविष्य में 4,000–4,200 डॉलर प्रति औंस के दायरे में रह सकता है। फेड की दर कटौती की उम्मीद नीचे की गिरावट को सीमित करेगी।”

विशेषज्ञों के मुताबिक, मौजूदा गिरावट खरीदारों के लिए अवसर हो सकती है। शॉर्ट-टर्म में कीमतें उतार-चढ़ाव दिखाएंगी, जबकि सरकारी नीतियां, वैश्विक दरें और डॉलर इंडेक्स आने वाले दिनों में दाम तय करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News