लगातार दूसरे दिन फिसला सोना, चांदी हुई महंगी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 27, 2019 - 02:56 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच स्थानीय जेवराती ग्राहकी की सुस्ती से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना लगातार दूसरे दिन फिसलता हुआ 110 रुपए उतरकर 33,060 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। 

हालांकि, इस दौरान औद्योगिक मांग आने से चांदी 20 रुपए चढ़कर 39,120 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 1.45 डॉलर गिरकर 1,314.75 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.70 डॉलर उतरकर 1,314.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

विदेशी बाजारों में चांदी हाजिर 0.05 डॉलर गिरकर 15.36 डॉलर प्रति औंस पर रही। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से पीली धातु की चमक फीकी पड़ी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News