सोना 170 रुपए फिसला, चांदी भी 700 रुपए कमजोर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2020 - 04:29 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पश्चिम एशिया में तनाव कम होने से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 170 रुपए टूटकर 41,800 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। अमेरिका और ईरान के बीच भू-राजनीतिक तनाव से स्थानीय बाजार में सोमवार को पीली धातु 41,970 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। ईरान द्वारा कोई जवाबी कारर्वाई नहीं करने से तनाव कुछ कम हुआ है। 

अंतररष्ट्रीय स्तर पर निवेशकों ने शुरुआती कारोबार में आज मुनाफावसूली की। साथ ही रुपए में मजबूती लौट आने से पीली धातु पर दबाव रहा। चांदी भी चार महीने के उच्चतम स्तर से 700 रुपए लुढ़ककर आज 48,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। अंतररष्ट्रीय बाजार में सोमवार को 1,582.59 डॉलर प्रति औंस तक चढ़ने के बाद पीली धातु कुछ नीचे उतरी और 1,563.50 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई जिसका असर आज स्थानीय बाजार पर दिखा। 

विदेश में मंगलवार को सोना हाजिर 3.40 डॉलर की तेजी के साथ यह 1,566.90 डॉलर प्रति औंस पर रही। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी आज 2.30 डॉलर की मजबूती में 1,571.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.07 डॉलर की बढ़त में 18.16 डॉलर प्रति औंस बोली गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News