6 साल के शिखर पर पहुंचा गोल्ड, चांदी 41 हजार पर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 29, 2019 - 02:48 PM (IST)

नई दिल्लीः शेयर मार्केट में बिकवाली तेज होने और घरेलू मार्केट में डिमांड बढ़ने के साथ गोल्ड नए रेकॉर्ड बना रहा है। दिल्ली में सोमवार को इसकी कीमत 33,650 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। यह गोल्ड की 6 साल में सबसे अधिक कीमत है। औद्योगिक मांग आने और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढऩे से चांदी 100 रुपए की मजबूती के साथ सात माह के उच्चतम स्तर 41,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

पीपी जूलर्स के वाइस चेयरमैन पवन गुप्ता का कहना है कि घरेलू मार्केट में शादी-ब्याह के कारण इसकी डिमांड बढ़ी है। शादी-ब्याह का सीजन मार्च तक चलेगा। गुप्ता ने कहा कि गोल्ड का अगला पड़ाव 34 हजार रुपए है। अगर डिमांड नहीं थमी तो यह 34 हजार रुपए से आगे भी जा सकता है। सोमवार को ही एक दिन में गोल्ड 350 रुपए तक उछला। 

PunjabKesari

इंटरनैशनल मार्केट में भी गोल्ड में तेजी है। लंदन एक्सचेंज पर यह 1,300.95 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। 29 और 30 जनवरी को अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक है। इसमें ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना है। अगर ऐसा हुआ तो गोल्ड में और तेजी आ सकती है। अमेरिका सहित अन्य देशों के शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव का माहौल है। इसलिए लोग गोल्ड में पैसे लगा रहे हैं। रुपए में कमजोरी भी गोल्ड में तेजी को हवा दे रही है। 

PunjabKesari

मार्केट सर्वे एजेंसी विनायक इंक के प्रमुख विजय सिंह का कहना है कि इस वक्त गोल्ड में शॉट टर्म इन्वेस्टमेंट ही सही रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि 34 हजार या इससे ऊपर जाने के बाद गोल्ड में नरमी आ सकती है। अगर फेडरल बैंक ने ब्याज दरें नहीं बढ़ाईं तो शेयर मार्केट कुछ संभल सकता है। 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News