अभी करना होगा और इंतजार, सोने-चांदी की तेजी पर नहीं लगेगा ब्रेक! इस लेवल तक जाएगा रेट
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 02:54 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः वैश्विक बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल जारी है। विशेषज्ञों के अनुसार, केंद्रीय बैंकों की लगातार खरीदारी, एशिया में बढ़ती मांग और भू-राजनीतिक तनाव इस तेजी के मुख्य कारण हैं। सोने की कीमत अब 4,000 डॉलर प्रति औंस को पार कर चुकी है और अगले दौर में यह 4,500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने की संभावना है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की रिपोर्ट में बताया गया है कि चांदी की कीमत भी औद्योगिक मांग और लगातार आपूर्ति घाटे के चलते बढ़ रही है और यह 75 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती है। 2025 में सोने की कीमत 50% से अधिक बढ़कर 4,000 डॉलर प्रति औंस हो गई है और इस साल यह 35 बार अपने रिकॉर्ड स्तर तक पहुंची।
जिंस और मुद्रा विश्लेषक मानव मोदी का कहना है कि सोने की यह तेजी कमजोर डॉलर, केंद्रीय बैंकों के विविधीकरण और वैश्विक अनिश्चितताओं को दर्शाती है। भारत में सोने का भाव पहले ही 1.20 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुका है और आने वाले समय में यह 1.35 लाख रुपए तक जा सकता है।
चांदी की कीमत भी घरेलू बाजार में तेजी से बढ़ रही है और यह इस साल 60% से अधिक बढ़कर 2.3 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंचने का अनुमान है। शोध प्रमुख नवनीत दमानी के अनुसार, केंद्रीय बैंकों और संस्थागत निवेशकों की मांग सर्राफा बाजार में नए रुझानों को जन्म दे रही है।
विशेषज्ञों का कहना है कि जबकि कीमतों में उतार-चढ़ाव संभव है, लेकिन सोना लंबे समय तक ऊंचे स्तर पर बना रह सकता है। कॉमेक्स पर सोना 4,500 डॉलर प्रति औंस और घरेलू बाजार में 1,35,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।