आज औंधे मुंह गिरे सोने-चांदी के दाम, एक्सपर्ट्स का दावा- 40% तक सस्ता हो सकता है Gold

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 01:28 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोने की बढ़ती कीमतों को कारण आम आदमी की पहुंच से दूर हो रही कीमती पीली धातु में अब फिर से गिरावट देखने को मिल रही है। MCX पर आज सोने-चांदी के दाम औंधे मुंह गिरे हैं। खबर लिखे जाने के समय सोने का भाव 0.45 फीसदी लुढ़क कर 89,655 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 2.43 फीसदी टूटी, ये 92,106 रुपए पर कारोबार कर रही है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले महीनों में गोल्ड के दाम 40% तक गिर सकते हैं, जिससे यह फिर से मिडिल क्लास की पहुंच में आ जाएगा। बीते एक साल में ही सोने की कीमतों में 35 से 40 फीसदी का उछाल आ चुका है। 

अमेरिकी विश्‍लेषक फर्म मॉर्निंगस्टार का दावा है कि सोने की कीमतें अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं, जिससे निवेशकों को फायदा हो रहा है लेकिन उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ रहा है लेकिन अगले कुछ महीने में सोने की कीमतों में भारी गिरावट आ सकती है। यह गिरावट 38% से भी ज्‍यादा रहने का अनुमान है। ऐसा होता है तो ज्‍वैलरी खरीदने वालों को इसका बड़ा फायदा होगा लेकिन निवेशकों को इससे नुकसान हो सकता है।

₹55,000 प्रति 10 ग्राम तक आ सकता है दाम

भारतीय बाजारों में 24 कैरेट सोने की मौजूदा कीमत लगभग ₹91,000 प्रति 10 ग्राम है, जबकि ग्लोबल मार्केट में यह $3,100 प्रति औंस से ऊपर कारोबार कर रहा है लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार, इसमें करीब 40% तक की संभावित गिरावट देखी जा सकती है।

अगर यह अनुमान सही साबित होता है, तो एक्सपर्ट्स के अनुसार, भारत में सोने की कीमत ₹55,000 प्रति 10 ग्राम तक आ सकती है। 

इस गिरावट की वजह

हाल ही में सोने की कीमतों में उछाल आर्थिक अनिश्चितता, महंगाई की चिंताओं और भू-राजनीतिक तनावों के कारण आया है। निवेशकों ने सोने को एक सुरक्षित संपत्ति के रूप में चुना, खासकर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान शुरू हुए व्यापार युद्ध के बीच। अब कई ऐसे फैक्‍टर हैं जो इन कीमतों को नीचे ला सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News