Gold Silver Price Today: 72 हजार के पार पहुंचा सोना, चांदी के दाम में भी आया उछाल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2024 - 10:16 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः बुधवार (11 सितंबर) को सोने-चांदी के वायदी भाव में तेजी देखी जा रही है। खबर लिखे जाने के समय सोने का वायदा भाव 0.20 फीसदी की तेजी के साथ  72,057 रुपए, जबकि चांदी के वायदा भाव 0.42 फीसदी बढ़त के साथ 84,031 रुपए पर कारोबार कर रहे थे। 

मंगलवार को सोना 600 रुपए चढ़ा

आभूषण विक्रेताओं की ताजा खरीदारी के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 600 रुपए बढ़कर 74,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 73,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमत भी 700 रुपए बढ़कर 84,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। इसका पिछला बंद भाव 83,800 रुपए प्रति किलोग्राम था। 

इसके अलावा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 400 रुपए बढ़कर 73,750 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 73,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। व्यापारियों ने बताया कि घरेलू मांग में वृद्धि के कारण सोने की कीमतों में तेजी देखी गई। हालांकि, विदेशों में कमजोरी के रुख ने बढ़त को सीमित कर दिया। विदेशी बाजारों में कॉमेक्स सोना 2,532.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव तेज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। Comex पर सोना 2,545.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,543.10 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 5.30 डॉलर की तेजी के साथ 2,548.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 28.72 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 28.61 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.18 डॉलर की तेजी के साथ 28.79 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था

इस साल सोने में अब तक 8 हजार रुपए से ज्यादा की तेजी

IBJA के अनुसार, इस साल अब तक सोने के दाम 8,267 रुपए बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपए पर था, जो अब 71,192 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। वहीं एक किलो चांदी के दाम 73,395 रुपए से बढ़कर 82,151 रुपए पर पहुंच गए हैं।

साल के आखिर तक 74 हजार तक जा सकता है सोना

HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार आने वाले दिनों में सोने-चांदी में बढ़त देखने को मिल सकती है। इस साल में सोना के 74 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं चांदी भी 87 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News