Gold Price Today: शादियों के सीजन में महंगा हुआ सोना-चांदी, खरीदारी से पहले जानें आज के भाव

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 10:12 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोमवार को सोने-चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज करने के बाद आज भी इनकी कीमतों में तेजी जारी है। वायदा कारोबार में सोने का भाव (Gold price) 75,374 रुपए और चांदी की कीमत (Silver price) 90,917 रुपए के आसपास है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चढ़े सोना चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव में तेजी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 2,616.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,614.60 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 13.60 डॉलर की तेजी के साथ 2,628.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 31.24 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 31.22 डॉलर था।  खबर लिखे जाने के समय यह 0.25 डॉलर की तेजी के साथ 31.47 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News