Gold Silver Price: सोने ने मारी छलांग, सरपट दौड़ रही चांदी, जानें 23 अगस्त के रेट

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2024 - 10:07 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोने-चांदी के वायदा भाव में आज तेजी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Price) 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 71,376 रुपए प्रति 10 ग्राम है और चांदी (Silver Price) 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 84,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर है। एक्सपर्ट्स का कहना है की कीमतों में तेजी की वजह सेफ इन्वेस्टमेंट डिमांड का बढ़ना है। वहीं, दुनियाभर के बाजारों की नजरें 23 अगस्त पर टिकीं है। 

सोना स्थिर, चांदी में 200 रुपए की तेजी

स्थानीय सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव लगातार दूसरे दिन भी 74,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित बना रहा। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। हालांकि, चांदी की कीमत 200 रुपए की मजबूती के साथ 87,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 87,000 रुपए प्रति किलोग्राम था। 

राष्ट्रीय राजधानी में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना लगातार दूसरे दिन 73,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रहा। वैश्विक बाजार में कॉमेक्स सोना 9.70 डॉलर की गिरावट के साथ 2,537.80 डॉलर प्रति औंस पर जबकि चांदी वैश्विक बाजार में मामूली गिरावट के साथ 29.94 डॉलर प्रति औंस रहा। विशेषज्ञों के अनुसार सर्राफा बाजार में कारोबारी अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल के जैक्सन हॉल संबोधन से पहले सतर्क हैं। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेज, चांदी सुस्त शुरुआत के बाद चढ़ी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने की शुरुआत तेजी के साथ हुई, जबकि चांदी के भाव गिरावट के साथ खुले। लेकिन बाद में इसके भाव में भी तेजी देखी जाने लगी।Comex पर सोना 2,521.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,516.70 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 7.50 डॉलर की तेजी के साथ 2,524.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 28.99 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 29.04 डॉलर था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह 0.10 डॉलर की तेजी के साथ 29.14 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था

IBJA के मुताबिक गुरुवार को सर्राफा बाजार में रेट

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (IBJA) के मुताबिक, गुरुवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 550 रुपए प्रति 10 ग्राम उछलकर 73 हजार के पार पहुंच गई। बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 73350 रुपए है। इससे पहले 21 अगस्त को बाजार में सोने की कीमत 72800 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। हालांकि, घरेलू बाजार में कीमतें अभी भी रिकॉर्ड स्तर 76000 रुपए प्रति दस ग्राम के नीचे हैं।

22 कैरेट सोने की कीमत गुरुवार को 500 रुपए बढ़कर 67250 रुपए हो गई। इसके पहले 21 अगस्त को इसका भाव 66750 रुपए था। 18 कैरेट सोने की करें तो गुरुवार को उसकी कीमत में भी 400 रुपए की तेजी आई, जिसके बाद उसकी कीमत 55010 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं 21 अगस्त को इसका भाव 54610 रुपए था।

सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो गुरुवार को इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। बाजार में चांदी की कीमत 86900 रुपए प्रति किलो रही। इससे पहले 21 अगस्त को भी इसका यही भाव था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News