Gold Silver Price: रक्षाबंधन के बाद सस्ता हुआ सोना, चांदी हुई महंगी, चेक करें लेटेस्ट रेट
punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2024 - 10:07 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः सोमवार को रक्षाबंधन के दिन (19 अगस्त) सोने-चांदी की कीमतों में उछाल देखने को बाद आज सोने की कीमत में गिरावट आई है, तो वहीं चांदी की कीमत में तेजी। आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत (Gold Price) 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 71,530 रुपए प्रति 10 ग्राम और वहीं चांदी (Silver Price) 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 84,486 रुपए प्रति किलोग्राम पर है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेज शुरुआत के बाद लुढ़का सोना, चांदी तेज
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी की शुरुआत तेजी के साथ हुई लेकिन बाद में सोने के भाव सुस्त पड़ गए। Comex पर सोना 2,542.39 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,541.30 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 1.90 डॉलर की गिरावट के साथ 2,539.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
Comex पर चांदी के वायदा भाव 29.49 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 29.30 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.07 डॉलर की तेजी के साथ 29.37डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
कैसे जानें सोने की शुद्धता?
ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है।