सोना 20 रुपए और चांदी 200 रुपए मजबूत

punjabkesari.in Friday, Sep 02, 2016 - 03:03 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में जारी गिरावट के बीच कम दाम पर हुई खरीददारी के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 4 कारोबारी दिवस की गिरावट से उबरने में कामयाब रहा। यह 20 रुपए मजबूत होकर 30,970 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मजबूत औद्योगिक मांग के दम पर लगातार दूसरे कारोबारी दिवस चढ़ी। यह 200 रुपए चमककर डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर पर 45,100 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 

 

लंदन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 3.2 डॉलर कमजोर होकर 1,310.7 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमरीकी सोना का दिसंबर वायदा भी 3.2 डॉलर टूटकर 1,313.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। विश्लेषकों के अनुसार, अमरीका में सितंबर में ब्याज दर बढ़ौतरी की आशंका से कीमती धातुओं में गिरावट जारी है। प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से भरी इन पर दबाव रहा है। उन्होंने कहा कि निवेशकों की नजर अमरीका में जारी होने वाले गैर-कृषि क्षेत्र के रोजगार के आंकड़ों की ओर लगी है। इस बीच, लंदन में चांदी हाजिर 0.06 डॉलर गिरकर 18.81 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News