चांदी 170 रुपए चमकी, सोना 30 रुपए फिसला

punjabkesari.in Thursday, Jun 23, 2016 - 04:42 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों की तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर मांग फिसलने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 30 रुपए उतरकर 29,670 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। औद्योगिक मांग बढऩे से चांदी 170 रुपए बढ़कर 41,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। लंदन में सोना हाजिर 4.9 डॉलर की बढ़ौतरी के साथ 1,267.3 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। 

 

चांदी हाजिर भी 0.20 डॉलर चढ़कर 17.41 डॉलर प्रति औंस बोली गई। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में शामिल रहने या नहीं रहने पर जनमत संग्रह से पहले जारी सर्वेक्षण रिपोर्ट में ब्रिटेन के संघ में शामिल रहने या नहीं रहने के समर्थकों के बीच कांटे की टक्कर रहने का अनुमान है। इसके परिणामस्वरूप बाजार में जारी उठापटक के बीच सोना तेजी पर टिकने में सफल रहा। हालांकि, निवेशक जनमत संग्रह के परिणाम को लेकर अभी भी सतर्कता बरत रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News