सोना 50 रुपए चमका, चांदी 825 रुपए लुढ़की

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2019 - 03:35 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए चमककर एक बार फिर रिकॉर्ड 38,470 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया जबकि औद्योगिक मांग उतरने से चांदी 825 रुपए लुढ़ककर 43,325 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। 

लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वहां सोना हाजिर 6.65 डॉलर चढ़कर 1,502.95 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अक्टूबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.80 डॉलर की बढ़त में 1,506.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि चीन और अमेरिका के बीच जारी व्यापार युद्ध का समाधान नहीं निकलने से निवेशक पीली धातु का रुख कर रहे हैं। पूंजी बाजार की बजाय सोने को सुरक्षित निवेश माना जाता है। वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी के संकेतों से भी निवेशकों का विश्वास पूंजी बाजार के प्रति डगमगाया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.05 डॉलर की बढ़त में 16.98 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News