US फेड की ब्याज दर में कटौती की उम्मीद से रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा Gold

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2024 - 12:29 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी फेड सितंबर में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। इस उम्मीद ने गोल्ड की चमक बढ़ा दी है। मंगलवार को 1 फीसदी से अधिक उछलकर यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। स्पॉट गोल्ड की चमक 1.6 फीसदी बढ़कर प्रति औंस 2,460.99 डॉलर (208882.29 रुपए) पर पहुंच गई जबकि अगस्त की डिलीवरी वाला अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर भी 1.5 फीसदी उछलकर प्रति औंस 2,465.80 डॉलर (206025.60 रुपए) पर पहुंच गया। बाकी मेटल्स की बात करें तो इनमें भी तेजी का रुझान रहा। स्पॉट सिल्वर 0.9 फीसदी उछलकर प्रति औंस 31.29 डॉलर (2614.38 रुपए), प्लेटिनम 0.2 फीसदी उछलकर 997.13 डॉलर (83313.45 रुपए) और पैलेडियम भी 0.7 फीसदी चढ़कर 957 डॉलर (79960.46 रुपए) पर पहुंच गया।

क्यों बढ़ रही गोल्ड की चमक

मजबूत डॉलर के बावजूद गोल्ड की चमक बढ़ी है। खुदरा बिक्री के उम्मीद से बेहतर आंकड़ों के बावजूद गोल्ड ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। न्यूयॉर्क के स्वतंत्र मेटल ट्रेडर ताई वांग के मुताबिक इसकी वजह ये है कि कुछ दिन पहले अमेरिकी फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने संकेत दिए कि महंगाई दर यानी इनफ्लेशन जल्द ही टारगेट लिमिट में आ सकता है। टारगेट लिमिट 2 फीसदी है। ताई वांग के मुताबिक सितंबर में रेट में कटौती की उम्मीद दिख रही है। इस साल गोल्ड की चमक 19 फीसदी बढ़ चुकी है और पिछले साल 2023 में यह 13 फीसदी बढ़ी थी।

क्या कहा था US Fed के चेयरमैन ने

अमेरिकी फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने सोमवार को कहा था कि महंगाई के हालिया आंकड़ों से पॉलिसी बनाने वालों को यह भरोसा हुआ है कि कीमतों का दबाव अब स्थायी रूप से कम हो सकता है। इससे बाजार आश्वस्त हुआ है कि सितंबर में अमेरिका फेड दरों में कटौती कर सकता है। सैन फ्रांसिस्को फेड बैंक की प्रेसिडेंट मैरी डेली का भी कहना है कि इस बात पर भरोसा बढ़ रहा है कि मुद्रास्फीति अमेरिकी केंद्रीय बैंक के 2% लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News