सोना वायदा कीमत 315 रुपये की गिरावट, जानें आज का भाव

punjabkesari.in Wednesday, Feb 23, 2022 - 05:17 PM (IST)

नई दिल्ली:  कमजोर वैश्विक रुख के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे स्थानीय वायदा कारोबार में बुधवार को सोने का भाव 315 रुपये की गिरावट के साथ 50,013 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
 

 मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 315 रुपये यानी 0.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,013 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 11,129 लॉट के लिये कारोबार हुआ। 
 

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख को देखते हुए निवेशकों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,898.2 डॉलर प्रति औंस रह गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News