Goldman Sachs on Gold price: दिवाली-धनतेरस से पहले सोने में जोरदार उछाल, Goldman Sachs ने बढ़ाया भविष्य का अनुमान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 12:35 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः दिवाली और धनतेरस से पहले सोने के दामों में तेजी का दौर जारी है। मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत ₹1,20,817 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई। दिसंबर डिलीवरी वाला सोना सुबह 568 रुपए की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। पिछले सत्र में यह ₹1,20,249 पर बंद हुआ था और आज सुबह यह ₹1,20,350 पर खुला। शुरुआती कारोबार में कीमतें ₹1,20,879 तक ऊपर और ₹1,20,350 तक नीचे गईं।

कीमतों में उछाल के पीछे कारण

सोने की बढ़ती कीमतों के पीछे गोल्डमैन सैश का दिसंबर 2026 के लिए सोने की कीमत का अनुमान $4,900 प्रति औंस करना और चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा लगातार 11वें महीने सोने की खरीद प्रमुख कारण रहे। एक रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर के अंत तक चीन की सोने की होल्डिंग 74.06 मिलियन फाइन ट्रॉय औंस रही, जो अगस्त में 74.02 मिलियन थी।

आगे क्या हो सकता है?

गोल्डमैन सैश ने दिसंबर 2026 के लिए सोने की कीमत का अनुमान पहले $4,300 प्रति औंस से बढ़ाकर $4,900 प्रति औंस कर दिया है। इसके पीछे पश्चिमी देशों के ईटीएफ में मजबूत निवेश और केंद्रीय बैंकों की संभावित खरीद को प्रमुख कारण बताया गया है। गोल्डमैन सैश ने कहा कि निजी क्षेत्र के ETF निवेश सोने के बाजार में और तेजी ला सकते हैं।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News