Jewelers Warn: सोने की बढ़ती कीमत के बीच ज्वेलर्स ने दी चेतावनी, बोले- ''घट सकती है सप्लाई, डिलीवरी में होगी देरी''
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 05:53 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देशभर में सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं और रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं लेकिन इसके बावजूद मांग में कोई कमी नहीं आई है। लोगों के बीच यह डर बढ़ रहा है कि कीमतें और ऊपर जा सकती हैं, इसलिए वे जल्द से जल्द खरीदारी कर रहे हैं। इस तेजी से ज्वेलर्स ने चेतावनी दी है कि लगातार बढ़ती मांग से सोने की सप्लाई में कमी आ सकती है, जिससे ग्राहकों को डिलीवरी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। फिलहाल सोने की सप्लाई स्थिर है लेकिन बढ़ती मांग के चलते बाजार में प्रीमियम बढ़ गया है।
रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सोना
दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 2,600 रुपए चढ़कर 1,26,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत करीब $4,049 प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गई। अमेरिका में बजट विवाद और फेडरल रिजर्व की संभावित ब्याज दर कटौती की अटकलों ने सोने को फिर से चमका दिया है।
क्यों बढ़ रही है लोगों की खरीदारी?
ग्राहकों में यह डर है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमत और बढ़ जाएगी। विशेषज्ञों का कहना है कि अब लोग गहनों से ज्यादा निवेश के लिए सोना खरीद रहे हैं। वहीं, इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के प्रवक्ता कुमार जैन ने बताया कि जिन परिवारों में शादियां हैं, वे कीमतें और बढ़ने के डर से अभी ही गहनों की खरीद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि धनतेरस इस साल का सबसे मजबूत सेल सीजन साबित हो सकता है क्योंकि लोग त्योहारों से पहले ही प्री-बुकिंग कर रहे हैं।