रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची सोने की कीमत, पहली बार 40 हजार के पार

punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2019 - 03:14 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों ने सोमवार को नया रिकॉर्ड बनाया। सोने का भाव पहली बार 40 हजार के पार चला गया है। वहीं चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली और यह 45 हजार के पार चला गया। सोने की कीमतों में बढ़ोतरी अमेरिका और चीन में जारी व्यापार युद्ध के कारण कीमतों में तेजी बनी गई। 

PunjabKesari

11 बजे पार किया 39 हजार का स्तर
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सुबह 11 बजे सोने की कीमत ने 39 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया था। इस दौरान सोने के भाव में 550 रुपए यानी करीब 1.45 फीसदी की तेजी आई और यह 39,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। दोपहर 1.30 बजे यह 40 हजार प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करते हुए देखा गया। सोने के अलावा चांदी के भाव में 670 रुपए यानी 1.48 फीसदी की तेजी देखने को मिली और यह 45,275 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी। 

PunjabKesari

इसलिए बढ़ रहे हैं दाम
चीन ने अमेरिका से आयातित 75 अरब डॉलर की वस्तुओं पर एक सितंबर और 15 दिसंबर से अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने की घोषणा की थी। इस हालात में दुनियाभर में निवेशक सहमे हुए हैं और वह सुरक्षित निवेश की ओर रुख कर रहे हैं। निवेशकों की नजर में सोना सुरक्षित निवेश का सबसे अच्छा और भरोसेमंद जरिया है। 
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News