सोने का भाव 35 रुपए टूटकर रह गया 38,503 रुपए/10 ग्राम, चांदी हुई मजबूत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2019 - 05:52 PM (IST)

नई दिल्‍लीः रुपए की मजबूती के चलते स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 35 रुपए गिरकर 38,503 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। हालांकि, चांदी के भाव में 147 रुपए की तेजी रही। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार मूल्यवान धातु का भाव इससे पहले मंगलवार को 38,538 रुपए पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 147 रुपए बढ़कर 45,345 रुपए किलो पर पहुंच गई। एक दिन पहले मंगलवार को यह 45,198 रुपए पर रही थी।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि रुपए की विनिमय दर में गिरावट के कारण दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 35 रुपए टूटा। डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार दूसरे दिन कारोबार के दौरान करीब 15 पैसे मजबूत हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी करेंसी के मुकाबले रुपया शुरूआती कारोबार में 10 पैसे मजबूत होकर 71.40 पर पहुंच गया। घरेलू शेयर बाजारों में अच्छी शुरूआत तथा पूंजी प्रवाह बने रहने से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई।

वैश्विक बाजार में सोना और चांदी दोनों में गिरावट रही और इनके भाव क्रमश: 1,459 डॉलर प्रति औंस और 17.02 डॉलर प्रति औंस रहे। पटेल ने कहा कि अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता के सकारात्मक नतीजे पर पहुंचने की उम्मीद में अंतरराष्ट्रीय बाजारों के अनुरूप घरेलू बाजार में सोने के भाव में नरमी रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News