सोना 90 रुपए सुस्त, चांदी 300 रुपए चमकी

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 03:09 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर रही तेजी के बीच घरेलू जेवराती मांग सुस्त होने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 90 रुपए लुढ़ककर 32,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी 300 रुपए चमककर 41,000 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 2.55 डॉलर चमककर 1,304.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया और अगस्त का अमेरिका सोना वायदा भी 2.7 डॉलर की तेजी में 1,309.2 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी भी 0.07 डॉलर की बढ़त में 16.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। विश्लेषकों के मुताबिक दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के टूटने से पीली धातु की चमक पर वैश्विक स्तर पर बढ़ी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News